भाजपा नेताओं को दी जाती है झूठ बोलने की ट्रेनिंग: बैज
रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि मोदी की संगत में विष्णु देव साय भी सीएम की कुर्सी बचाने 24 घंटा झूठ बोल रहे हैं. मोदी विश्व में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले अव्वल नेता है. भाजपा नेताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है. लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने के बाद भाजपा के नेताओं ने जितनी भी सभा की है उनमें झूठ बोलने और गुमराह करने के अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया है.
10 साल सत्ता में रहने के बाद भाजपा नेताओं के पास मोदी की उपलब्धि की सूची नहीं है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के वादा पर भाजपा चर्चा करने से बचने के लिए कांग्रेस के पूर्व सरकारों पर फर्जी मनगढ़ंत घोटाला का आरोप लगा रही है.
बैज ने कहा, भाजपा के झूठ और प्रोपेगेंडा को देश की जनता समझ चुकी है और अब तक हुए चार चरणों के चुनाव में भाजपा का 400 के दावे की हवा खुल गई है. जो छत्तीसगढ़ में 11 में 11 जीतने दम भर रहे थे, उनको अब पसीना आने लग गया हैं. प्रदेश में जो बदलाव की लहर उठी है, वो देश में भी दिख रही है.