रायगढ़. दो अज्ञात लोगों के द्वारा खुद पीतल, चांदी एवं सोना धोने का कार्य करने की बात कहते हुए 80 हजार के जेवर की की ठगी कर ली. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहरसिंह निवासी धनकुमारी पटेल पति तिलकराम पटेल 52 साल ने पुलिस पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीते 20 मई की सुबह करीब साढ़े 9 बजे जब वह घर में अकेली थी. इसी दौरान दो अज्ञात लोग बाइक से उसके घर पहुंचे और खुद को एक कंपनी का कर्मचारी बताते हुए पीतल, चांदी एवं सोना धोने का कार्य करने की बात कही.
इस दौरान महिला को बहला-फुसलाकर घर के पीतल बर्तन के साथ-साथ महिला के पहने हुए सोने का एक जोड़ी कान का झुमका, सोने का मंगलसूत्र कीमत करीब 80 हजार रुपए को सफाई करने के नाम पर लिया और महिला को बातों में उलझाते हुए एक पाउडर की पोटली दी और कहा कि इसमें आपके जेवर को धोकर रख दिए हैं, जिसे 10 मिनट बाद खोलने की बात कहकर दोनों व्यक्ति चले गए.