सैमसंग लवर्स के लिए अच्छी खबर है. ब्रांड का एक फैन एडिशन फोन बंपर डिस्काउंट के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S23 FE की. बता दें कि इसे अक्टूबल 2023 में लॉन्च किया गया था और उस समय इसके बेस वेरिएंट की कीमत 60 हजार रुपये के करीब थी. अब फोन फ्लैट 23,000 रुपये सस्ता मिल रहा है वो भी बिना किसी बैंक और एक्सचेंज ऑफर के. अगर आप सैमसंग स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है. चलिए डिटेल में बताते हैं फोन पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ…
बिना बैंक और एक्सचेंज के ₹23000 सस्ता
सबसे पहले बताते हैं जब Samsung Galaxy S23 FE फोन को लॉन्च किया गया था, उस समय इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये थी. लेकिन वर्तमान में Flipkart पर यह फोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है.
आपको जानकार हैरानी होगी कि फ्लिपकार्ट पर इस समय फोन का 8GB+128GB वेरिएंट मात्र 36,999 रुपये में मिल रहा है जबकि 8GB+256GB वेरिएंट 41,999 रुपये में मिल रहा है. यानी लॉन्च प्राइस की तुलना में 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लैट 23,000 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी फ्लैट 23,000 रुपये कम में मिल रहा है.
आप इसे क्रीम, पर्पल, ग्रेफाइट और मिंट कलर में खरीद सकते हैं. ग्राहक कॉम्बो ऑफर में 3000 रुपये और एक्सचेंज ऑफर में 3000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं.
चलिए डिटेल में जानते हैं Samsung Galaxy S23 FE में क्या है खास
फोन में 6.4 इंच का डायनामिक एमोलेज 2X डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करता है. डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है. फोन सैमसंग एक्सीनॉस 2200 चिपसेट के साथ आता है. फोन में IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है और इसमें 25W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच बैटरी है.
फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा है. सेल्फी के लिए, फोन में 10 मेगापिक्सेल का कैमरा है. फोन में वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं.