नया किरदार तनु वेड्स मनु फ्रेंचाइजी के बाद से आर माधवन ने हल्की-फुल्की रोमांटिक-कॉमेडी नहीं की है और उन्होंने दे दे प्यार दे 2 में आने के अवसर को आसानी से स्वीकार कर लिया. निर्माता फिल्म में नए किरदार के साथ नया मोड़ लाना चाहते हैं.
अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ उनकी हिट 2019 रोमांटिक कॉमेडी का अगला भाग है, जिसमें रकुल प्रीत सिंह और तब्बू भी हैं. अजय देवगन और अभिनेता आर माधवन ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘शैतान’ में पहली बार साथ काम किया है. अब चर्चा है कि यह जोड़ी एक बार फिर से सामने आने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माताओं ने अब ‘दे दे प्यार दे 2’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आर माधवन को चुना है. जिसमें दोनों मिलकर फैंस को कॉमेडी का डोज देंगे. दावा किया गया है कि माधवन ने फिल्म के लिए हां कर दी है और निर्माताओं को डेट्स भी दे दी हैं. लेकिन आधिकारिक तौर पर पुष्टि होनी बाकी है.