कन्याकुमारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार से यहां के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 45 घंटे के प्रवास के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इस दौरान वह यहां ध्यान लगाएंगे.
देश के दक्षिणी छोर पर स्थित इस जिले में 2,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कड़ी निगरानी रखेंगी. मालूम हो कि पांच साल पहले 2019 के चुनाव प्रचार अभियान के बाद मोदी ने केदारनाथ गुफा में ध्यान लगाया था.
भाजपा नेताओं ने बताया कि मोदी 30 मई को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने के बाद यहां स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए स्मारक रॉक मेमोरियल पर ध्यान लगाएंगे. वह ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से लेकर एक जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे. तिरुनेलवेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रवेश कुमार के साथ ही पुलिस अधीक्षक ई. सुंदरावथनम ने रॉक मेमोरियल, बोट जेटी, हेलीपैड और कन्याकुमारी में राज्य के अतिथि गृह का निरीक्षण किया.
प्रसारण रोकने की मांग
कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी में प्रस्तावित ध्यान के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम चुनाव प्रचार के समापन तथा चुनाव की तारीख के बीच के मौन काल के दौरान प्रचार करने का एक तरीका है. उन्होंने आयोग से इसका टेलीविजन पर प्रसारण रोकने की मांग की है. वहीं, ममता बनर्जी ने कहा कि यदि मोदी के ध्यान का प्रसारण किया तो उनकी पार्टी आयोग से शिकायत करेगी.