हापुड़ की यह यह प्रेम कहानी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल कई साल से चल रहे इस प्रेम की कहानी शादी में जयमाला के दौरान बिगड़ी थी. कहानी इस कदर बिगड़ी थी की लाठी-डंडे चले, हंगामा हुआ और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.
सबको लगा कि विवाद के साथ ही दोनों के प्रेम का भी अंत हो गया मगर दुल्हन नहीं मानी. 24 घंटे बाद ही लड़की अपने घर से गई और लड़के के पास जा पहुंची. इसके बाद सात फेरे लेकर दोनों एक दूसरे के हो गए.
यह था मामला 22 मई को हापुड़ के एक मोहल्ले में एक शादी को लेकर तैयारी हो रही थी. बारात भी समय से पहुंची. रात को बाराती नाच गाने में मस्त थे वहीं वर वधू की जयमाला की तैयारी चल रही थी. जयमाला के दौरान ही वर नं अपनी होने वाली पत्नी के माथे को चूम लिया. इसे लेकर लड़की पक्ष के लोगों ने एतराज जताया. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और लाठी डंडे चल पड़े. बवाल में दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गए और आखिरकार बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.