रायपुर संभाग
सरकारी स्कूलों में अब नियमित होगी पालक-शिक्षकों की बैठक

रायपुर: सरकारी स्कूलों में बच्चों की प्रगति को लेकर चर्चा करने और बेहतर समन्वय बनाने के लिए अब नियमित रूप से पालक-शिक्षकों (पीटीएम) की बैठक आयोजित की जाएगी. इस संबंध में गुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया. बैठक को आयोजित करने का निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लिया गया है.
पहली पालक-शिक्षक मेगा बैठक 9 अगस्त को प्रदेशभर में संकुल स्तर पर की जाएगी. फिर तिमाही परीक्षा के बाद 10 दिन के अंदर विद्यालय स्तर पर द्वितीय बैठक आयोजित की जाएगी. फिर तीसरी बैठक विद्यालय स्तर पर ही छमाही परीक्षा के बाद 10 दिन के अंदर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. पालक-शिक्षक बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग ने 12 मुद्दों को अनिवार्य रूप से शामिल करने का आदेश दिया है.