छत्तीसगढ़: स्तानक प्रथम वर्ष के आवेदन 17 से, 26 को जारी होगी पहली मेरिट सूची
रायपुर: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर सेमेस्टर प्रणाली में प्रवेश लिए आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी. 12वीं पास छात्र-छात्राएं पंडित रविशंकर शुक्ल विवि के संबंद्ध शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए 17 जून से आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन विवि के पोर्टल पर आनलाइन मंगाए गए हैं. छात्र-छात्राएं यूजी के लिए रायपुर के प्रमुख कॉलेज छत्तीसगढ़, साइंस कॉलेज और डिग्री गर्ल्स कॉलेज समेत समस्त महाविद्यालयों के लिए 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 26 जून को महाविद्यालयों को विषयवार पहली मेरिट सूची जारी करने का निर्देश दिया गया है.
पहले चरण में छात्रों के पास प्रवेश लेने 26 जून से 7 जुलाई तक का समय दिया गया है. महाविद्यालयों को दूसरी मेरिट सूची 9 जुलाई को जारी करने का निर्देश जारी किया गया है. दूसरे चरण में छात्रों को 9 से 18 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा.इसके बाद तीसरे चरण की मेरिट सूची 17 जुलाई को जारी की जाएगी. तीसरे चरण में 31 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा.