रायपुर: शहर में गिरा अपराध का ग्राफ, नशा छोड़ने अब थानों में ही काउंसलिंग
रायपुर: राजधानी में नशे का गोरखधंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत अब थानों नशे के आदी हो चुके लोगों की काउंसलिंग भी कराई जा रही है. दूसरी ओर अभियान से अपराधों में कमी आई है. पुलिस ने अपराध के आंकड़े जारी करके दावा किया है कि पिछले साल के शुरुआती 5 माह के मुकाबले इस वर्ष के 5 माह में क्राइम रेट 8 फीसदी कम हुआ है.
मारपीट में 4, हत्या व हत्या के प्रयास में 15, चाकूबाजी में 40, दुष्कर्म में 10, छेड़छाड़ में 23 व चोरी में 4 फीसदी की कमी आई है. एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि कुल दर्ज अपराधों में बढ़ोतरी हुई है, जो की मुख्यत: एनडीपीएस और आबकारी में बढ़ी एफआईआर की वजह से है.
थानों में काउंसलिंग
एसएसपी सिंह ने बताया कि नशे के विरुद्ध जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों के सहयोग से स्कूल-कॉलेजों और सार्वजनिक जगहों पर 512 कार्यक्रम किए गए हैं. नशे के आदी सैकड़ों लोगों की लिस्टिंग कर उनकी विभिन्न संस्थाओं की मदद से थानों में काउंसलिंग की जा रही है. उन्हें नशा छोड़ने में मदद मिल रही है. इसके अलावा विजिबल पुलिसिंग, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और अड्डेबाजी करने वाले अपराधियों पर सख्ती की जा रही है.