शिक्षा एवं रोजगारट्रेंडिंगराष्ट्रीय
लार्सेन एंड टर्बो ने कई पदों पर निकाली भर्ती
देश की जानी-मानी कंपनी लार्सेन एंड टर्बो ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन भर्तियों की जानकारी लार्सेन एंड टर्बो के ऑफिशियल लिंक्डइन पेज से ली जा सकती है.
इन पदों पर हैं नौकरियां
सॉटवेयर टेस्टर: इस पद के लिए कैंडिडेट के पास ऑटोमोटिव एबेडेड व्हीकल डायनामाइक सिस्टम डिजाइन और टेस्टिंग में अनुभव अनिवार्य है. इसके अलावा पॉवर स्टीयरिंग मॉड्यूल में अनुभव जरूरी है.
बायर आईटी प्रोक्यूरमेंट: कैंडिडेट को आईटी सॉटवेयर और हार्डवेयर, नॉन आईटी आइटम को सही कीमत पर खरीदने का अनुभव होना चाहिए.
क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर: इसके लिए कैंडिडेट्स का इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से होना अनिवार्य है. साथ ही प्रॉब्लम सॉल्व करने का हुनर होना चाहिए.