अब स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, शॉपिंग मॉल, बाजारों की भी होगी स्टार रैंकिंग
रायपुर: हर महीने लाखों रुपए भुगतान लेकर साफ-सफाई पर पलीता लगा चुके ठेकेदारों के कारनामों को सुधारने के लिए अब जोन स्तर पर बैठकों का दौर चल रहा है. क्योंकि एक बार फिर राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग का सर्वे शुरू हो रहा है, जिससे यह तय होगा कि रायपुर स्मार्ट सिटी कितनी स्वच्छ है. समय रहते सफाई मॉनिटरिंग को नजरअंदाज किया गया. अब सोसाइटियों के बीच स्पर्धा कराने के बाद स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, शॉपिंग मॉल और बाजारों की स्टार रैंकिंग तय करने के बहाने निगम प्रशासन सफाई में सुधार की तैयार में है.
हर वार्ड में साफ-सफाई अच्छी हो, इसके लिए जनसंख्या के हिसाब अलग-अलग ठेका किया जाता है. किसी वार्ड में 50, किसी में 45 तो किसी में 40 से 35 सफाई कामगारों को लगाकर सफाई कराने की शर्तें तय की गई, लेकिन वार्ड की नालियों से लेकर गलियों और सड़कों में 15 दिन में एक बार ठेकेदारों के सफाईकर्मी नजर आए तो बड़ी बात है. क्योंकि निगम प्रशासन के अधिकारियों ने जब-जब औचक निरीक्षण या मौके पर गिनती कराई तो हमेशा ठेकेदारों के आधे से भी कम सफाई कर्मचारी निकले, आश्चर्य है कि इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता. केवल 10 से 15 हजार रुपए जुर्माना लगाकर ही खानापूर्ति की गई.
लोगों की शिकायत पर हट रही गंदगी
निगम का अमला और सफाई ठेकेदार खुद गंदगी हटवाने में असफल हैं. जब लोग शिकायत करते हैं, तब निगम के अधिकारी अपर आयुक्त राजेंद्र गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही सफाई कराकर खुद की पीठ थपथपाते हैं. ऐसी ही तस्वीर शनिवार को बैरनबाजार, छत्तीसगढ़ नगर, गुरुनानक द्वार तेलीबांधा मार्ग की सफाई संबंधी जनशिकायतों से सामने आई. निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर तुरंत सफाई कराई गई.
नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के अनुसार स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. अब कॉलोनियों की स्टार रैंकिंग के बाद स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, होटल और रेस्टॉरेंट की स्वच्छता रैंकिंग शुरू कर दी गई है. स्पेशल टीम इन स्थलों का मुआयना करेंगी और सिटीजंस इनपुट लेगी और रैंकिंग जारी करेगी. रैंकिंग परखने इस टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है. इससे लोग जुड़ेंगे और सुधार होगा. परिसरों में कचरा निपटान प्रबंधन की व्यवस्था, डस्टबिन व कचरा पृथक्करण, सफ़ाई के प्रति जागरुकता आएगी. उत्कृष्ट परिसरों को फाइव स्टार रैंकिंग का सर्टिफिकेट दिया जाएगा .