छत्तीसगढ़:नशे में दूल्हा पहुंचा तो दुल्हन ने शादी से किया इंकार, बारात लौटी
बैकुंठपुर: आनी में सोमवार की रात शराब के नशे में धुत दूल्हा को देखकर दुल्हन जमकर भड़कीं और भरी मंडप में शादी से इंकार करने के बाद पूरी बारात को बैरंग लौटा दिया. दुल्हन के इस फैसले में परिजन और गांव वाले साथ खड़े रहे. वहीं दुल्हन की समाज सहित हर कोई तारीफ कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर दूल्हा बारात लौटने के बाद अगले दिन मंगलवार को वधु पक्ष के घर पहुंचा और कन्या सहित परिजनों को मनाने की कोशिश में जुटे रहे.
जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत आनी में वधु लवंती कुमारी की शादी ग्राम बरदिया पटना के रमेश कुमार के साथ तय हुई थी. सोमवार 8 जुलाई की रात को शुभ विवाह होने वाला था. जिससे सेहरा बांधे दूल्हा रमेश कुमार ढोल बाजा के साथ बारात लेकर लड़की के घर आनी पहुंचा. इस दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने बारात का आतिशबाजी के साथ धूमधाम से स्वागत किया. कई रस्म पूरी कर दुल्हेे की आरती उतारी गई. उसी समय पता चला कि दुल्हा शराब के नशे धुत है और उटपटांग हरकत करने लगा. इससे लड़की ने शादी से इंकार कर दिया. लड़की के परिजनों व ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए.
विवाद की स्थिति निर्मित होते देख दूल्हा के साथ गए बाराती वहां से भाग निकले. लड़के और उसके परिजनों ने माफी भी मांगी. लेकिन गांव वाले और समाज ने वर पक्ष की एक नही सुनी और शादी से साफ इंकार कर दिया. फिर बाराती माहौल को भांप कर वहां निकल गए. वधु लवंती का कहना है कि मैं अंदर थी, बाहर हल्ला-गुल्ला हो रहा था. बहुत लोग बताए कि दूल्हा शराब के नशे में धुत था. ऐसे लड़के से बिल्कुल भी शादी नहीं करना चाहूंगी, जो शराब या किसी तरह के नशे का सेवन करता है. मामले में परिवार और समाज मेरे लिए जैसा निर्णय लेंगे, मुझे स्वीकार है. क्योंकि मैं अभी बच्ची हूं. फिलहाल गांव वाले और समाज ने भी लवंती के इस फैसले का साथ देकर उसकी तारीफ की.