अंबाह (मुरैना). नशे ने एक हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर दिया. पति ने तैश में आकर पत्नी का सिर काट दिया. अंबाह कस्बे की पूठ रोड निवासी आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पूठ रोड पर आनंद (26) पुत्र राजू उर्फ राजेन्द्र शर्मा निवासी कसमड़ा ने बुधवार सुबह जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया. नशे की लत के चलते आनंद का पत्नी छाया (24) से अक्सर झगड़ा होता रहता था. बुधवार की सुबह छह बजे आरोपी पति ने धारदार हथियार से पत्नी छाया पर हमला करके उसका धड़ से सिर अलग कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस के साथ एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
साले को कमरे में बंद किया:
घटना के दौरान घर में पत्नी का भाई भी मौजूद था. इसे आरोपी ने कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया. बाद में खुद भी एक कमरे में बंद हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची तो आंगन में सिर व धड़ खून से लथपथ पड़े थे. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया.