नई दिल्ली: आप आइफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपकी जासूसी की जा सकती है. एपल ने आइफोन पर पेगेसस जैसे स्पाईवेयर के हमले की आशंका जताते हुए यूजर्स को चेतावनी जारी की है. एपल की ओर से जारी नोटिफिकेशन में इसे मर्सनरी स्पाईवेयर अटैक का नाम दिया गया. यह चेतावनी भारत सहित 98 देशों के यूजर्स को जारी की गई है. मर्सनरी स्पाईवेयर इजरायल के एनएसओ ग्रुप के पेगेसस की तरह है. इसका उद्देश्य डिवाइस पर नियंत्रण हासिल करना होता है. मर्सनरी स्पाईवेयर हमलावर खास लोगों को ही निशाना बनाते हैं. इनका पता लगाना और रोकना बहुत मुश्किल है.
एपल इससे पहले भी कई बार स्पाईवेयर अटैक को लेकर चेतावनी जारी कर चुका है. उसने यूजर्स को इस साल दूसरा अलर्ट भेजा है. इससे पहले 11 अप्रेल, 2024 को कंपनी ने भारत सहित 92 देशों के यूजर्स को इसी तरह का अलर्ट भेजा था. अक्टूबर, 2023 में भी भारत समेत कई देशों में स्टेट स्पॉन्सर अटैक को लेकर चेतावनी जारी की गई थी.
मेल में यह लिखा एपल ने बुधवार रात भारतीय यूजर्स को मेल भेजकर चेतावनी दी. इसके सब्जेक्ट में लिखा है- अलर्ट, एपल ने आपके आइफोन पर टार्गेटेड मर्सनरी स्पाईवेयर अटैक का पता लगाया है. एपल ने पाया है कि आप मर्सनरी स्पाईवेयर अटैक का शिकार हो रहे हैं, जो आपके आइफोन को दूर से हैक करने की कोशिश कर रहा है. इसे गंभीरता से लें.