आपने विशेष मौकों पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की खबरें देखी, पढ़ी और सुनी होंगी. आज हम आपको जो खबर बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आप चौक जाएंगे. मध्यप्रदेश में रेलवे ने एक डिब्बे की विशेष एसी ट्रेन चलाई, जो कौतूहल का विषय बन गई, क्योंकि यह बाघ के दो शावकों के बचाव के लिए थी.
दोनों शावक 14-15 जुलाई की रात को बुधनी के पास जंगली इलाके में ट्रेन से टक्कर के बाद घायल हो गए थे. दोनों को इस ट्रेन से भोपाल लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, रविवार रात को ट्रेन की चपेट में आने से एक शावक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए थे. दोनों रेलवे ट्रैक के किनारे नाले में फंसे हुए थे. घटनास्थल दो सुरंगों के बीच था इसलिए यहां किसी वाहन को ले जाना संभव नहीं था. दोपहर में भोपाल से विशेष ट्रेन मौके पर भेजी गई. ट्रेन से 132 किलोमीटर की दूरी तय कर बचाव दल जब मौके पर पहुंचा तो शावकों की मां मौके पर मौजूद थी. ऐसे में बचाव अभियान रोकना पड़ा. मंगलवार सुबह अभियान फिर शुरू किया गया और घायल शावकों को ट्रेन में चढ़ाया. यहां से उन्हें भोपाल पहुंचाया गया. यह अभियान 3.20 घंटे चला. दोनों शावक अब ठीक हैं.