अन्य खबर

2 अगस्त को दुनिया के सामने आएगी ये नई धाकड़ SUV, टाटा कर्व जैसी गजब कारों को मिलेगी टक्कर

सिट्रोएन इंडिया अपनी धाकड़ C3 एयरक्रॉस (C3 Aircross) बेस्ड कूपे SUV बासाल्ट को देश में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसको 2 अगस्त 2024 को आधिकारिक तौर पर अनवील किया जाएगा, जिसके बाद आने वाले हफ्तों में इसकी कीमत का ऐलान किया जाएगा. इसकी डिजाइन काफी खास होगी. उम्मीद है कि ये एसयूवी सिट्रोएन की बिक्री में शानदार हिस्सेदारी देगी. आइए जरा विस्तार से इस एसयूवी की डिटेल्स जानते हैं.

दिलचस्प डिजाइन और आकर्षक लुक

टीजर इमेज और कई स्पाई इमेज में देखने को मिला है कि बासाल्ट में एक खास सिट्रोएन फेस है, जिसमें एक सिग्नेचर दो-स्लैट ग्रिल है, जो सिट्रोएन लोगो तक फैली हुई है. इसके अलावा इस कूपे में एक आक्रामक फ्रंट बम्पर होगा, जिसमें एक वाइड रेडिएटर ग्रिल होगा.

रैपअराउंड LED टेललैंप

अन्य डिजाइन एलीमेंट में फ्लिप-स्टाइल डोर हैंडल, रैपअराउंड LED टेललैंप, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च और एक उठा हुआ टेलगेट पैनल शामिल है. इसके अलावा बासाल्ट में चारों ओर मोटी क्लैडिंग होगी, जो इसके मजबूत स्टांस को और बढ़ाएगी.

फीचर्स से भरपूर

बासाल्ट कूपे में कई आधुनिक फीचर्स दिए जाएँगे, जिनमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग IRVM, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल शामिल हैं.

पावरफुल इंजन

सिट्रोएन बासाल्ट में C3 एयरक्रॉस (C3 Aircross) में इस्तेमाल किया जाने वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आएगा, जिसकी पावर आउटपुट 109bhp और टॉर्क 205Nm का होगा.

किससे होगा मुकाबला?

टाटा कर्व भी जल्द ही लॉन्च होने वाली है और इसे ICE और EV दोनों रूपों में पेश किया जाएगा.अपने लॉन्च के बाद सिट्रोएन बासाल्ट आने वाली अपकमिंग टाटा कर्व को कड़ी टक्कर देगी.

सिट्रोएन बासाल्ट एक आकर्षक डिजाइन, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ एक बेहतरीन SUV है, जो निश्चित रूप से कार खरीदारों को आकर्षित करेगा.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button