छत्तीसगढ़: ओपन स्कूल की द्वितीय मुख्य परीक्षा में बैठेंगे 30 हजार से ज्यादा विद्यार्थी
रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षाएं अगस्त माह में आयोजित करने जा रहा है. ओपन स्कूल की ओर से द्वितीय मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया. परीक्षा 10 अगस्त से शुरू होगी और 28 अगस्त तक चलेगी. 12वीं की परीक्षा 10 से 28 अगस्त तक चलेगी. वहीं, 10वीं परीक्षा 10 अगस्त को शुरू होगी और 24 अगस्त को अंतिम पेपर होगा. विद्यार्थी परीक्षा के टाइम टेबल के संबंध अपने समीप स्थित अध्ययनशाला में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, छात्र-छात्राएं ओपन स्कूल की वेबसाइट में भी जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं.
अध्ययन केंद्र से मिलेगी प्रायोगिक परीक्षा की जानकारी: 10वीं और 12वीं की सभी मुख्य परीक्षाएं सुबह की पारी 8.30 बजे से शुरू होंगी. वहीं, प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में अध्ययन केंद्रों से जानकारी मिलेगी. 12वीं सैद्धांतिक परीक्षा के दिन हाईस्कूल प्रायोगिक परीक्षा और हाईस्कूल सैद्धांतिक परीक्षा के दिन हायर सेकंडरी प्रायोगिक परीक्षा ली जा सकती है. विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी अपने परीक्षा केंद्र से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं.
नवंबर में तृतीय मुख्य परीक्षा का आयोजन
ओपन स्कूल की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए कुल 32283 विद्यार्थियों ने फार्म भरे हैं. 10वीं की परीक्षा के लिए 16762 फार्म मिले हैं. वहीं, 12वीं की परीक्षा के लिए 15521 विद्यार्थियों ने फार्म भरा है. ओपन स्कूल की परीक्षा में सामान्य के्रडिट, आरटीडी और अवसर के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं. द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 5 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन मंगाए गए थे. वहीं, नवंबर में तृतीय मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए 1 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आवेदन भरे जा सकेंगे. आवेदन ऑनलाइन पद्धपि और अध्ययन केंद्रों के माध्यम से भरे जाएंगे.