रायपुर:फ्लिपकार्ट से मोबाइल आर्डर किया, फिर डिलीवरी ब्वॉय को ही लूट लिया
रायपुर: मंदिरहसौद इलाके में लूटपाट करने वाले दो नाबालिग सहित तीन युवकों को पुलिस ने गिरतार किया है. आरोपियों ने लिपकार्ट से ऑनलाइन मोबाइल आर्डर किया था. जैसे ही डिलीवरी बॉय उन्हें मोबाइल देने पहुंचा, वैसे ही उसकी आंख में मिर्च पाउडर डालकर उसे लूट लिया था.
पुलिस के मुताबिक, सूरज कुमार साहनी 19 मई को ग्राम कुरूद में राजेश अग्रवाल के पते पर ऑनलाइन आर्डर किए मोबाइल की डिलीवरी करने गया था. इस दौरान कुरूद बांध के पास जैसे ही वह मोबाइल डिलीवरी देने गया, वह अचानक तीन लड़कों ने उसकी आंख पर मिर्ची फेंक दी. इसके बाद उससे चार मोबाइल फोन लूटकर वे भाग निकले थे.
इसकी शिकायत पर मंदिरहसौद पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान खमतराई निवासी रोहन विश्वकर्मा को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था. आरोपियों ने दूसरे के नंबर से लिपकार्ट में रजिस्ट्रेशन किया. उसके बाद पांच मोबाइल ऑर्डर किए थे.
ऑर्डर में फर्जी पता बताकर डिलीवरी बॉय को ग्राम कुरूद बांध के पास बुलाया. फिर उसके आंख में मिर्ची पाउडर डाल कर मारपीट की और चार मोबाइल लूट कर भाग निकले थे. अपराधों के नए तरीकों से हर शहरी को अलर्ट होना होगा. अनजान व्यक्ति पर बिना जांचे-परखे और पूछताछ किए भरोसा न करें. दरवाजा न खोलें, संदिग्ध लगने पर पुलिस को 100 या 112 पर सूचना दे.