Royal Enfield Guerrilla 450: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद अपनी नई मोटरसाइकिल Guerrilla 450 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नई बाइक को ग्लोबल मार्केट में स्पेन के बर्सिलोना में आयोजित एक मेगा इवेंट के दौरान लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस नई Guerrilla 450 को कंपनी ने भारतीय बाजार में 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है.
ये बाइक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए 1 अगस्त 2024 से उपलब्ध होगी. हालांकि कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे कंपनी के वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है.
कलर ऑप्शन: (Royal Enfield Guerrilla 450:)
बता दें कि, 450 सीसी सेग्मेंट में ये रॉयल एनफील्ड की दूसरी मोटरसाइकिल है. गुरिल्ला 450, ने बार्सिलोना, स्पेन से अपना ग्लोबल डेब्यू किया है. इसे पाँच रंगों में पेश किया गया है. जिसमें ब्रावा ब्लू, येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक और स्मोक फ्लैश वेरिएंट में ब्रावा ब्लू और येलो रिबन शामिल हैं जबकि डैश वेरिएंट में गोल्ड डिप और प्लाया ब्लैक उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त, एनालॉग वेरिएंट स्मोक और प्लाया ब्लैक दोनों में उपलब्ध है.
कैसी है नई Guerrilla 450:
शेरपा 450 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस प्रीमियम मॉर्डन रोडस्टर बाइक में कंपनी ने 452 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन दिया है. ये इंजन 40PS की पावर और 40NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन में वाटर-कूल्ड सिस्टम दिया गया है जिसमें एक इंटिग्रेटेड वॉटर पंप, ट्विन-पास रेडिएटर और इंटर्नल बाईपास दिया गया है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसमें असिस्ट और स्लिप क्लच भी मिलता है.
वेरिएंट्स और कीमत:
वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
एनालॉग 2.39 लाख रुपये
डैश 2.49 लाख रुपये
फ्लैश 2.54 लाख रुपये
मिलते हैं ये फीचर्स:
गुरिल्ला 450 में स्टेप्ड बेंच सीट, 11-लीटर का फ्यूल टैंक और इंटीग्रेटेड टेल लैंप के साथ LED हेडलाइट्स दिया गया है. इसमें अपस्वेप्ट साइलेंसर और स्टील ट्विन-स्पर ट्यूबलर फ्रेम मिलता है. फ्रंट सस्पेंशन में 43 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में लिंकेज-टाइप मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है. ये मोटरसाइकिल 17-इंच के फ्रंट और रियर ट्यूबलेस टायर पर बेस्ड है, जिसमें स्टैबेलिटी के लिए 1440 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है.