आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण सोमवार को यहां स्थानीय बाजार में सोना 950 रुपये गिरकर 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी भी 4,500 रुपये गिरकर 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. यह इस साल चांदी की कीमतों में सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट है.
पिछले कारोबारी सत्र में यह 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना पिछले कारोबारी सत्र में 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,650 रुपये गिरकर 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. शनिवार को यह 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
कारोबारियों ने कहा कि बाजार में आभूषण विक्रेताओं के साथ-साथ खुदरा लिवालों की मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट आई. 23 जुलाई से अब तक सोना 4600 रुपये और चांदी 6500 रुपये टूटी चुकी है.