टमाटर की कीमतें और घटने की उम्मीद
नई दिल्ली.मंडियों में टमाटर की आवक बढ़ने से लोगों को अब धीरे-धीरे टमाटर की महंगाई से राहत मिलने लगी है. टमाटर के थोक में 44% तक और खुदरा भाव में 32% तक गिरावट आई है. जानकारों के अनुसार आगे टमाटर और सस्ता हो सकता है. 29 जुलाई को टमाटर का मॉडल थोक भाव (ज्यादा बिक्री इस भाव पर होती है) 4,100 रुपए प्रति क्विंटल था जो घटकर 2,900 रुपए पर आ गया. प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्य कर्नाटक की कोलार मंडी में थोक भाव 530-3,670 रुपए से घटकर 330-2,070 रुपए क्विंटल और महाराष्ट्र के नारायण गांव में 2,000 से 4,000 रुपए प्रति क्विंटल बिकने वाला टमाटर अब 1,000 से 3,000 रुपए क्विंटल बिक रहा है.
कारोबारियों के मुताबिक, मंडियों में टमाटर की आवक अब बढ़ रही है. पिछले महीने के आखिर में जिन मंडियों में 10 से 12 गाड़ी टमाटर आ रहा था, अब 25 से 30 गाड़ी टमाटर की आवक हो रही है. आवक बढ़ने से मंडी में टमाटर के दाम घटे हैं. भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढवे ने कहा कि आगे टमाटर के भाव और गिर सकते हैं, क्योंकि महाराष्ट्र के नासिक से आने वाले दिनों में टमाटर की आपूर्ति जोर पकड़ने की संभावना है. महाराष्ट्र के नासिक और मध्यप्रदेश के रतलाम के साथ हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों से भी आने वाले दिनों में टमाटर की आवक बढ़ने की संभावना है.
खुदरा बाजार में इतने घटे दाम मंडियों में टमाटर के थोक भाव घटने का असर खुदरा बाजार में भी देखने को मिला है. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार, 29 जुलाई को देशभर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 64.77 रुपए किलो और औसत मॉडल कीमत 80 रुपए किलो थी. अब यह भाव 53.63 रुपए और 60 रुपए किलो रह गए हैं. इस तरह खुदरा भाव में 25% की गिरावट आई है. दिल्ली-जयपुर में पिछले महीने टमाटर के भाव 100 रुपए किलो के पार निकल गए थे, जो अब घटकर 60 से 80 रुपए किलो रह गए हैं.