सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने में सफल रहा है. हालांकि, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में नरमी देखने को मिली है. सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत या 194.07 अंक की तेजी के साथ 82,559.84 पर बंद हुआ . वहीं, निफ्टी 0.17 प्रतिशत या फिर 42.80 अंक की तेजी के साथ 25,278.70 पर बंद हुआ था. बता दें, निफ्टी 50 में लगातार 13वें सत्र में तेजी देखने को मिली है.
इससे पहले सेंसेक्स 82,725.28 और निफ्टी 25,333.65 रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने में सफल रहे थे.
शेयर बाजार में आज बजाज फिनसर्व के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है. वहीं, बजाज फाइनेंस के शेयरों की कीमतों में 2.77 प्रतिशत चढ़ा है. हालांकि, टाटा मोटर्स के शेयरों की कीमतों में 1.51 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है.
लगातार 13वें सेशन में सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त बरकरार है. अभी रिकॉर्ड ऊंचाई 82725 को टच करने के बाद सेंसेक्स 269 अंक ऊपर 82635 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी 50 भी 25333 का ऑल टाइम हाई बनाने के बाद अभी 84 अंकों की बढ़त के साथ 25320 पर है. निफ्टी टॉप गेनर में बजाज ऑटो 2.17 पर्सेंट, हीरो मोटोकॉर्प 1.76 पर्सेंट, टाटा कंज्यूर 1.71 पर्सेंट, एचसीएल 1.64 पर्सेंट और एशियन पेंट्स 1.59 पर्सेंट की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. टॉप लूजर में टाटा मोटर्स, हिन्डाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डी और ओएनजीसी हैं.
शेयर मार्केट की शुरुआत आज सितंबर के पहले कारोबारी दिन सोमवार को रिकॉर्डतोड़ रही. बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स अब अपने कदम 87000 की ओर बढ़ा दिए हैं. निफ्टी की भी शुरुआत रिकॉर्डतोड़ रही. सेंसेक्स 359 अंक ऊपर 82725 के लेवल पर खुला. वहीं, निफ्टी 97 अंकों की उछाल के साथ 25333 के नए ऑल टाइम हाई पर खुला.
ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुख के बाद सोमवार यानी आज घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 की शरुआत सतर्क हो सकती है. सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जगाने और ताजा आर्थिक आंकड़ों के बाद एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार पिछले सप्ताह मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ.
इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बेंचमार्क निफ्टी 50 के साथ एक नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह लगातार 12वें सेशन में बढ़त बरकरार रखा. सेंसेक्स 231.16 अंक या 0.28 फीसद बढ़कर 82,365.77 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 83.95 अंक या 0.33 फीसद बढ़कर 25,235.90 पर बंद हुआ.
आज प्रमुख वैश्विक बाजार संकेत
एशियाई बाजार: एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ. जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का एमएससीआई का सबसे बड़ा सूचकांक 0.1 फीसद गिर गया. जापान का निक्केई 225 0.94 फीसद बढ़ा . जबकि, टॉपिक्स में 0.49 फीसद की बढ़त दर्ज की गई. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.49 फीसद गिरा और कोस्डैक मामूली गिर गया. हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया.
गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 25,420 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 22 अंकों का प्रीमियम है. यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए हल्की सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है.
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को डॉऊ जोंस लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ. डॉऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.55 फीसद बढ़कर 41,563.08 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 1.01 फीसद बढ़कर 5,648.40 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 1.13 फीसद बढ़कर 17,713.62 पर बंद हुआ.