ट्रेंडिंगराष्ट्रीयव्यापार

UPI से अब  5 लाख तक का भुगतान कर सकेंगे

अगर आप अपने ज्यादातर भुगतान के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI पर निर्भर हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. UPI चलाने वाली संस्था NPCI ने अब एक खास श्रेणी के लेन-देन के लिए भुगतान की सीमा 5 लाख रुपये तक बढ़ा दी है. यानी अब आप UPI के जरिए 5 लाख रुपये तक का भुगतान आसानी से कर सकेंगे. यह सुविधा 15 सितंबर से लागू हो जाएगी.

एनपीसीआई ने अपने नए परिपत्र में बताया कि UPI के पसंदीदा भुगतान पद्धति के रूप में उभरने के साथ विशिष्ट श्रेणियों के लिए यूपीआई में प्रति लेन-देन सीमा बढ़ाने की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी. इसलिए एनपीसीआई ने अब सर्कुलर जारी कर बैंकों/ पीएसपी/ यूपीआई ऐप को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि भुगतान की कुछ श्रेणियों में लेन-देन सीमा बढ़ाई जाए.

RBI गवर्नर ने की थी घोषणा गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आठ अगस्त 2024 को मौद्रिक नीति के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा था कि टैक्स भुगतान के लिए यूपीआई की सीमा एक लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी जाएगी.

● आयकर अधिनियम के तहत देय करदेयता का भुगतान. यह केवल उन व्यापरियों पर लागू होगा जो सत्यापित होंगे.

● अगर आपको अस्पताल में भुगतान करना है तो उस स्थिति में पांच लाख रुपये की राशि तक के बिल यूपीआई के माध्यम से चुकाए जा सकेंगे.

● अगर किसी शैक्षणिक संस्थान में आप फीस जमा कराना चाहते हैं तो यूपीआई से कर सकेंगे.

● आईपीओ-सरकारी प्रतिभूति को खरीदने में भुगतान कर सकेंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button