ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पिछले दिनों सड़क हादसे में महिला की मौत का सनसनीखेज सच सामने आया. पत्नी के हाईफाई शौक और खर्चीली आदत से परेशान पति ने ही जानकार को सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी.
ग्वालियर में झांसी रोड इलाके में 13 अगस्त को एक फैक्ट्री के पास एक कार ने बाइक सवार महिला-पुरुष को टक्कर मार दी थी. जिसके कारण महिला दुर्गावती उर्फ मुस्कान व पुरुष संदेश गंभीर रूप से घायल हुए थे. अस्पताल मे इलाज के दौरान दुर्गावती की मौत हो गई जो कि गर्भवती थी.
एक्सीडेंट केस की जांच में खुलासा हुआ कि दुर्गावती के अलावा अजय की दूसरी पत्नी काजल भी है. दुर्गावती बेहद खर्चीली थी, इसलिए वो उसे मारना चाहता था. काजल के ममेरे भाई अभिषेक ने सलाह दी कि दुर्गावती को एक्सीडेंट में मार देते हैं. जानकार सुमित को 2.50 लाख की सुपारी दी.
13 अगस्त को अजय ने जौरासी मंदिर दर्शन करने का प्लान बनाया. दुर्गावती को उसके भाई के साथ बाइक पर बैठाया. खुद पीछे बाइक पर चला. लौटते वक्त अजय का इशारा पाकर सुमित ने कार से बाइक में टक्कर मारी, दुर्गावती नीचे गिरी तो कार से कुचल दिया.