पंजाब नेशनल बैंक ने बचत खाते से जुड़ी कुछ सेवाओं के लिए लगने वाले शुल्क में बदलाव की घोषणा की है. इसमें न्यूनतम राशि बनाए रखना, डिमांड ड्राफ्ट जारी करना, चेक और लॉकर का किराया शुल्क शामिल हैं. नई दरें 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होंगी.
यदि बचत खाते में तय न्यूनतम रकम नहीं होती तो अब बैंक उस पर महीने के हिसाब से शुल्क लगाएगा. न्यूनतम राशि में अगर 50 की कमी रहती है तो ग्रामीण क्षेत्रों में 50 रुपये, अर्ध शहरी क्षेत्रों में 100 रुपये और अर्बन/मेट्रो में 150 रुपये शुल्क लगेगा. यदि न्यूनतम राशि 50 से भी ज्यादा कम होती है तो ग्रामीण क्षेत्रों में 100, अर्ध शहरी क्षेत्रों में 150 और शहरी/मेट्रो क्षेत्रों में 250 रुपये शुल्क चुकाना होगा.
लॉकर किराया कितना
लॉकर के आकार और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के आधार पर यह न्यूनतम शुल्क 1000 रुपये होगा. वहीं अधिकतम किराया बड़े लॉकर के लिए 10 हजार रुपये होगा.