Iphone -16 खरीदने के लिए सुबह 4 बजे से लाइन में लगे लोग
एप्पल के Iphone -16 सीरीज के फोन की बिक्री शुक्रवार से भारत में शुरू हुई. राजधानी के सेलेक्ट सिटी मॉल में सुबह चार बजे से ही मोबाइल खरीदने वालों की कतार लग गई. भीड़ इतनी ज्यादा थी की लोगों को संभालने के लिए मॉल के सुरक्षाकर्मियों को मोर्चा संभालना पड़ा.
अपने-अपने कारण गिनाए उत्तम नगर से आईफोन खरीदने साकेत आए गौरव ने बताया कि वह हर बार नया आईफोन खरीदते हैं और उनकी कोशिश होती है कि पहले दिन चमचमाता आईफोन उनके हाथ में हो. गौरव कहते हैं कि पिछली बार अपने एक रिश्तेदार के जरिए विदेश से आईफोन-15 प्रो मैक्स मंगाया था.
इस बार वह दिल्ली से ही फोन खरीद रहे हैं. एक और शख्स वैभव ने बताया कि उन्होंने आईफोन-15 नहीं खरीदा था. आईफोन-14 का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन इस बार आईफोन-16 ले रहे हैं. इसकी बड़ी वजह है कि कंपनी ने इस बार नई सीरीज के फोन के दाम नहीं बढ़ाए हैं. वह कहते हैं कि हमारे दोस्तों के बीच इसकी दीवानगी है और फीचर की वजह से वे आईफोन ही इस्तेमाल करते हैं. जनकपुरी से आईं साक्षी ने बताया कि आईफोन स्टेटस सिंबल है. उन्होंने अपने दोस्तों से शर्त लगाई थी कि पहले दिन आईफोन खरीदेंगी, इसलिए सुबह पांच बजे से ही लाइन में लग गई थीं.
एप्पल ने शुक्रवार को भारत के साथ-साथ 60 देश में आईफोन-16 मॉडल बिक्री के लिए उतारे गए, जिसमें अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया और साउथ कोरिया भी शामिल है. इस सीरीज में आईफोन-16, आईफोन-16 प्लस, आईफोन-16 प्रो और आईफोन-16 प्रो मैक्स शामिल है. आईफोन-16 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 है तो आईफोन-16 प्रो मैक्स की कीमत 1,44,900 से शुरू होती है.
इसलिए अलग
आईफोन 15 में 48 मेगा पिक्सल मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जबकि आईफोन 16 में 48मेगा पिक्सल फ्यूजन मेन कैमरा और 12 मेगा पिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. साथ ही, आईफोन 15 के बेस मॉडल में 3349 एमएएच की बैटरी है, जबकि आईफोन 16 में 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है.