पुसौर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के दो मामले दर्ज किए गए हैं. इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुष्कर्म की पहली घटना को लेकर एक राजमिस्त्री रिपोर्ट पुलिस से दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया किया कि 14 सितंबर को वह काम पर गया था. इस बीच उसकी नाबालिग बेटी 10 बजे गांव के तालाब नहाने गई थी.
इस दौरान गांव का ही गणेश उरांव तालाब के पास पहुंचा और उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और दुष्कर्म किया. मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुसौर पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा धारा 64, 65 (1) बी.एन.एस. 4 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है. इसी तरह की दूसरी घटना विधवा के साथ हुई है. पीड़िता ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद वह दो बेटों के साथ रह रही है. 18 सितंबर को उसके बेटे घर पर नहीं थे. इस समय दोपहर करीब 2 बजे के आरोपी नरेश पटेल जो कि बरमकेला क्षेत्र के ग्राम बोरे का रहने वाला है. वह वहां पहुंचा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसी दौरान महिला के छोटे बेटे को आता देख नरेश पटेल मौके से फरार हो गया. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पर धारा 64(1), 332(ख) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.