एक व्यक्ति के घर के बाहर फुटपाथ पर थूकने से हत्या के 36 साल पुराने मामले का खुलासा हो गया. एजेंसियों ने थूक के आधार पर 1988 में अपराध स्थल से मिले सबूतों से डीएनए का मिलान होने पर जेम्स होलोमन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. होलोमन पर 1988 में केरन टेलर नाम की युवती की चाकू घोंपकर हत्या का आरोप है. टेलर के शव के पास होलोमन के नाम से चेक मिला था, लेकिन उसका हत्या से संबंध नहीं जुड़ पाया था. फुटपाथ पर थूकने के बाद उन्हें होलोमन का डीएनए जुटाने में सफलता मिली. जांचकर्ताओं ने टेलर के नाखूनों व शर्ट से मिले डीएनए से होलोमन के डीएनए का मिलान किया. ये पूरा मामला अमरीका के बोस्टन का है.
वकील ने साक्ष्य को लेकर जताया शक
होलोमन के वकील ने डीएनए साक्ष्य को लेकर संदेह जताते हुए कहा कि इतने साल बाद ये निर्णायक नहीं हो सकते. सफोक काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी केविन हेडन ने कहा कि महत्त्वपूर्ण बात यह है कि केरन के परिजनों को इतने साल बाद आरोपी को देखने का मौका मिला.
नहीं थे पुख्ता सबूत
होलोमन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था. जांचकर्ताओं के पास उसके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं थे. केरन के परिजन संतुष्ट हैं कि आरोपी गिरफ्त में आ गया. टेलर 27 मई, 1988 को बोस्टन के अपार्टमेंट में मृत मिली थी. उसके शरीर पर चाकुओं के कई निशान थे.