आपके बच्चे भी वैन से स्कूल जाते हैं तो सतर्क हो जाएं. कविनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी की नर्सरी में पढ़ने वाली बेटी के साथ स्कूल वैन में गलत हरकत करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
कारोबारी की बेटी अशोक नगर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है. पिता ने बताया कि बुधवार को बेटी को परेशान और गुमसुम देखकर बात की गई तो उसने बताया कि वैन वाले अंकल उसे गलत तरीके से टच करते हैं और गंदी हरकत करते हैं. उनका आरोप है कि वैन स्कूल की तरफ से लगवाई गई है. बच्ची ने बताया कि 7-8 दिन से वैन में उसके साथ गलत हरकत की जा रही है. चालक धमकी देता था. एसीपी कविनगर ने बताया कि वैन में बच्ची को अकेला पाकर ड्राइवर अरुण गलत हरकत करता था. पैरंट्स का आरोप है कि स्कूल तरफ से उन्हें कॉल कर मामले को मैनेज करने का प्रयास किया गया. बच्ची के प्रति असंवेदनहिनता दिखाते हुए ड्राइवर को निकालने की बात कही. बच्ची की तबीयत खराब होने पर डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां उन्होंने पुलिस से शिकायत करने के लिए कहा था.