देह व्यापार करवाने का मामला सामने आया है. तीन युवतियों को छुड़ाया गया है पूरा मामला दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके का है. बचपन बचाओ आंदोलन की टीम और दिल्ली पुलिस ने मिलकर छापेमारी कर तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया है. जिस घर में पुलिस ने छापेमारी की वहां पर कुछ आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं.
देह व्यापार करवाने के आरोप में पति-पत्नी को हिरासत में लिया गया है. बचपन बचाओ आंदोलन की टीम को स्वरूप नगर थाना इलाके के कादी विहार से देह व्यापार कराए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने आउटर नॉर्थ जिले के डीसीपी से संपर्क किया, उनको इस मामले में जानकारी देने के बाद पुलिस के साथ एक घर में छापेमारी की, जहां पर लड़कियों से व्यापार करवाया जा रहा था. देह एनजीओ के एक सदस्य ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस को इस बारे में जानकारी दी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, फिलहाल पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटा रही है कि यह काला कारोबार कब से चल रहा था.