नई दिल्ली . इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री ई-ड्राइव योजना जल्द ही शुरू होने जा रही है. अगले 1-2 दिन में योजना से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. 1 अक्तूबर को भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी इसकी शुरुआत करेंगे. मुख्य कार्यक्रम भारत मंडपम में आयोजित किया जाना है. इस मौके पर कुछ लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक वाहन की चाबी भी सौंपी जाने की तैयारी है.
इसके तहत 40 लाख से अधिक की आबादी वाले 9 शहरों में सार्वजनिक परिवहन के लिए 14,028 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. यह योजना 10,900 करोड़ रुपये की है, जिसके तहत देशभर में इलेक्ट्रिक वाहन और उनके लिए चार्जिंग का ढांचा तैयार करने का काम किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस मौके पर पंजीकरण पोर्टल का भी शुभारंभ किया जाएगा, जिस पर अपना पंजीकरण कराने के बाद ही लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पाएंगे. कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक वाहन और उससे जुड़े कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे.