राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26-27 को दो दिवसीय प्रवास पर आएंगी छत्तीसगढ़
रायपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु 26-27 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगी. उनके रायपुर आगमन की सूचना के साथ ही राज्य व जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि राज्य व जिला प्रशासन के अधिकारी 25, 26, और 27 अक्टूबर तीन तिथि की जानकारी दे रहे हैं, क्योंकि अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम राज्य शासन को नहीं मिला है. संभावित कार्यक्रमों के मुताबिक इन नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तागन में आदिवासियों से चर्चा, विवेकानंद सरोवर भी जाएंगी दो दिनों में राष्ट्रपति श्रीमती मूर्मु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर, एनआईटी रायपुर, आईआईटी भिलाई और आयुष विश्वविद्यालय नवा रायपुर अटल नगर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. इसके अलावा नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन जाएंगी, जहां राज्य के आदिवासियों से चर्चा करेंगी. वहीं राजधानी के बूढ़ापारा स्थित विवेकानंद सरोवर में भी माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगी. राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजभवन में रूकेंगी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम की जानकारी आते ही जिला प्रशासन व राज्य शासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.