ज्योतिषट्रेंडिंगधर्म एवं साहित्य
Trending

Single Girl Should avoid these 4 things: कुंवारी लड़कियों को कभी नहीं करने चाहिए ये 4 तरह के काम

Single Girl Should avoid these 3 things: कुंवारी महिलाओं को नहीं करनी चाहिए ये 4 चीजें: हमेशा से बुजुर्ग कुछ ऐसी बातें करते हैं जिन्हें समझने में नई पीढ़ी के लोगों को दिक्कतें होती हैं. चाहें शहर हो या फिर गांव, कुछ चीजें ऐसी हैं जो सभी पर लागू होती हैं. आज फैशन के दौर में लोग कई सारी बातों को नजरअंदाज कर जाते हैं. लेकिन ऐसा करना अशुभ होता है. अक्सर आपने देखा होगा कि कुंवारी लड़कियों को बुजुर्ग कुछ चीजों के लिए टोकते हैं. यहां तक कि कई जगह तो अगर कुंवारी कन्याएं आपका पैर भी छुएं तो कई बुजुर्ग इसी ठीक नहीं मानते और मना कर देते हैं. ऐसा ही कुछ और चीजों के साथ भी किया जाता है. ऐसे में बता रहे हैं वो 4 चीजें जिन्हें कुंवारी महिलाओं को नहीं करना चाहिए और ऐसी चीजों से शादी से पहले तक पूरी तरह से परहेज कर लेना चाहिए.

Bichiya nahi pehenna chahiye: नहीं धारण करनी चाहिए बिछिया

पैर में बिछिया पहनना भी श्रृंगार का एक हिस्सा माना जाता है. लेकिन नई लड़कियों को ऐसा करने से रोका जाता है. दरअसल हिंदू धर्म में महिलाएं शादी के बाद ही बिछिया पहनती हैं. उनके लिए बिछिया पहनना शुभ माना जाता है क्योंकि इसका सीधा संबंध संतान सुख से होता है. लेकिन इसके पहले बिछिया पहनने की मनाही होती है. इसे बहुत अशुभ माना जाता है. ऐसे में कुंवारी कन्याओं को बिछिया पहनने से बचना चाहिए.

Khule Baalon me nahi Sona chahiye: बाल खोलकर सोने की मनाही

महिलाओं को खुले बालों में सोने से बचना चाहिए. ऐसा करना भी अशुभ माना जाता है. इसका सीधा संबंध या कोई दावा तो नहीं है लेकिन ऐसा माना जाता है कि बाल खोल कर सोने से नकारात्मक ऊर्जाएं आकर्षित होती हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य कारणों से भी इसे बहुत बेहतर नहीं माना जाता है.

Kunwari kanyaon ko Pair nahi chune chahiye: कुंवारी कन्याओं को नहीं छूने चाहिए पैर

कई बार आपने ऐसा देखा होगा कि कुंवारी महिलाओं से जल्दी कोई बुजुर्ग पैर नहीं छुआता है. ऐसा करना उचित नहीं माना जाता है. कुंवारी कन्याओं को साक्षात देवी का रूप माना जाता है और कन्या पूजन का भी हिंदू धर्म में चलन है. ऐसे में बुजुर्ग, कुंवारी कन्याओं के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेना पसंद करते हैं.

Kunwari ladkiyon ko nahi lagaana chahiye Sindoor-Bindi: सिंदूरबिंदी से बनानी चाहिए दूरी

कुंवारी महिलाओं को सिंदूर-बिंदी से दूरी बना लेनी चाहिए, फैशन में आज के दौर में कई सारे लोग ऐसे हैं जो ट्रेंड को फॉलो करते हैं. रील्स में आपको छोटी-छोटी कितनी लड़कियां मिल जाएंगी जो शादी-शुदा गेटअप में रील्स बनाती हैं या उस गेटअप में फोटो खिंचाती हैं. लेकिन मान्यताओं की मानें तो एक उम्र तक लड़कियों को सिंदूर-बिंदी नहीं लगानी चाहिए. क्योंकि इन दोनों का सीधा संबंध विवाह से होता है. विवाह में पति ही अपने हाथों से पत्नियों को सिंदूर लगाता है. हालांकि कुमकुम का टीका या बिंदी लगाई जा सकती है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button