कोयले से भरी मालगाड़ी में ट्रैकिंग डिवाइस (जीपीएस डिवाइस) को टाइम बम समझने पर गुरुवार हड़कम्प मच गया. कंट्रोल को दी गई सूचना के बाद बिजौली स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया. जिला पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के साथ डॉग स्क्वायड व बम डिस्पोजल टीम ने पहुंचकर छानबीन की. छानबीन में ट्रैकिंग डिवाइस मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली. पुलिस जांच कर रही है कि जीपीएस लगाने की अनुमति ली गई थी या नहीं.
पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रेन पलटाने की साजिशें उजागर हुई हैं. इसे लेकर रेल कर्मचारी सतर्क हैं. गुरुवार को छत्तीसगढ़ से कोयला भरकर बीकानेर के सूरतगढ़ जा रही मालगाड़ी झांसी आ रही थी. बिजौली पर ट्रेन गार्ड ने मालगाड़ी के एक कोच के नीचे हरी लाइट ब्लिंक करते देखी. उन्होंने तत्काल कंट्रोल को टाइम बम जैसी डिवाइस लगी होने की सूचना दे दी.
कटिहार में मालगाड़ी बेपटरी किशनगंज-कटिहार रूट पर सुधानी बारसोई स्टेशन के बीच न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार आ रही खाली माल ट्रेन की एक बोगी बेपटरी हो गई. घटना गुरुवार की रात 9 बजे की है.