आने वाले दिनों में इन 5 Share में बन सकता है मोटा पैसा!
बीते हफ्ते शेयर (share) बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में मजबूती देखने को मिली. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच खरीदारी करनी है तो ब्रोकरेज कंपनियों की राय में पैसा लगा सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनियों ने 5 दमदार शेयरों में खरीदारी की राय दी है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है. बीते हफ्ते शेयर बाजार काफी वॉलेटाइल रहे. बाजार में उतनी बिकवाली तो नहीं दिखी लेकिन हां, उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा. ऐसे में मार्केट से मुनाफा कमाना है और दमदार शेयरों में खरीदारी करनी है तो तैयार है हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट.
ब्रोकरेज कंपनी मॉर्नग स्टैनली और नोमुरा ने नाइका शेयर पर खरीदारी की राय दी है. इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनियों ने 216 और 203 रुपए के टारगेट प्राइस दिए हैं.
वेबरेजेस सेक्टर से वरुण वेबरेजेस को चुना गया है. इस पर ब्रोकरेज कंपनी HSBC ने खरीदारी की राय दी है और यहां 780 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा दूसरी ब्रोकरेज कंपनी Morgan Stanley भी बुलिश हैं और इस पर टारगेट प्राइस 674 रुपए का दिया है.
इस पर ब्रोकरेज कंपनी सिटी और बर्नस्टीन ने खरीदारी की राय दी है. इस पर ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने खरीदारी की सलाह दी है और 1925 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी Bernstein ने 1720 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
टाटा ग्रुप के टीसीएस ने बीते हफ्ते दूसरी तिमाही के नतीजे शेयर किए हैं, जिसके बाद ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन और जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज कंपनी JP Morgan ने खरीदारी की राय दी है और 5100 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी Jefferies ने 4575 रुपए का टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की राय दी है.
बंधन बैंक पर भी ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज और सीएलएसए ने खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज कंपनी Jefferies ने 240 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की राय दी है. इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने 240 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.