दिल्ली रहने वाले आरयांश सिंह को IRCTC के खाने में जिंदा कनखजूरा मिला. सोशल मीडिया पर उन्होंने तस्वीरें शेयर कर आईआरसीटीसी की आलोचना की है. यह मामला आईआरसीटीसी वीआईपी एक्जीक्यूटिव लाउंज का है. रायते के अंदर जिंदा कनखजूरा पाया गया. इधर मामल सामने आने पर आईआरसीटीसी ने कहा कि घटना पिछले महीने की है.
आरयांश सिंह आईआरसीटीसी के वीआईपी एक्जीक्यूटिव लाउंज में खाना खा रहे थे, तभी उन्होंने अपने रायते में कनखजूरा तैरता हुआ देखा. उन्होंने इसकी तस्वीर ली और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. हाल के वर्षों में भारतीय रेलवे के भोजन की गुणवत्ता में सुधार के दावे वाले पोस्ट पर यूजर ने फोटो शेयर किया है. दिल्ली निवासी आरयांश ने लिखा कि यह घटना वीआईपी लाउंज की है इसलिए आप सामान्य ट्रेनों या पेंट्री कारों में गुणवत्ता की कल्पना कर सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि रायते में जिंदा कनखजूरा मिलने के बाद उन्होंने लाउंज में मौजूद दूसरे यात्रियों को दूषित खाना खाने से दूर रहने की चेतावनी दी.