ट्रेंडिंगतकनीकी

स्कोडा का धमाका! सिर्फ ₹7.89 लाख में लॉन्च की ये धाकड़ SUV, 6 एयरबैग समेत कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स

स्कोडा ने आखिरकार अपनी क्यलाक (Skoda Kylaq) कॉम्पैक्ट एसयूवी से पर्दा हटा दिया है. यह भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर बनाई गई है. ये खास रूप से डेवलप की गई सब-फोर-मीटर एसयूवी है. कार को आधिकारिक तौर पर 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है. इसकी बुकिंग 2 दिसंबर 2024 से शुरू होगी. वहीं, एसयूवी की डिलीवरी पाने के लिए लोगों को 27 जनवरी 2025 तक का इंतजार करना पड़ेगा, जिसके बाद कंपनी एसयूवी की डिलीवरी शुरू करेगी. आइए इसकी खासियत जानते हैं.

नई स्कोडा क्यलाक (Skoda Kylaq) कुशाक की तरह दिखती है, जिसमें बहुत ही मिलता जुलता फ्रंट और रियर पार्ट है. इसके प्रोफाइल की बात करें तो इसमें आप कुशाक की तुलना में छोटी लंबाई देख सकते हैं. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं. इसकी डिजाइन ऐसी है कि यह अपने बोल्ड रोड प्रजेंस से लोगों को अट्रैक्ट करेगी. ये एसयूवी कम बजट वाले ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है.

गजब का इंटीरियर और शानदार फीचर्स

नई स्कोडा क्यलाक (Skoda Kylaq) के इंटीरियर की बात करें तो यह कई एडवांस फीचर्स से लैस है. इसकी मुख्य खासियत में डुअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंबियंट लाइटिंग और 6-स्पीकर कांटन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स हैं.

नई स्कोडा क्यलाक

वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ये एसयूवी कई गजब सेफ्टी फीचर्स से लैस है. नई स्कोडा क्यलाक (Skoda Kylaq) के सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग, एबीएस ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल प्रोग्राम और सभी यात्रियों के लिए आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट्स, हेडरेस्ट और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

1,265 लीटर का बूट

कॉम्पैक्ट एसयूवी नई स्कोडा क्यलाक (Skoda Kylaq) 3.95 मीटर लंबी है. इसका व्हीलबेस 2.56 मीटर है. इसके अलावा इसमें 189 मिमी. का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. बूट स्पेस की बात करें तो यह 446 लीटर का है, जिसे सीटों को नीचे कर 1,265 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.

इंजन पावरट्रेन

नई स्कोडा क्यलाक (Skoda Kylaq) को स्कोडा के 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 114bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह इंजन 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT के साथ आएगा.

कंपनी के लिए महत्वपूर्ण कार क्यों?

यह स्कोडा के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण SUV है, क्योंकि कंपनी ने लगभग एक दशक बाद 10 लाख बजट सेगमेंट में वापसी की है. नई क्यलाक से कंपनी को वॉल्यूम और टियर 3 और टियर 4 बाजारों तक पहुंचने की उम्मीद है, जहां उनकी वर्तमान में बहुत कम या कोई उपस्थिति नहीं है.

किससे होगा मुकाबला?

नई स्कोडा क्यलाक (Skoda Kylaq) के प्रतिद्वंद्वियों में हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3XO, मारुति फ्रोंक्स, मारुति ब्रेजा और टोयोटा टेसर शामिल है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button