जब दिल धड़कता है, तो उम्र की सीमाएं टूट जाती हैं और रुतबे की परवाह मिट जाती है. बिहार के जहानाबाद में एक ऐसा ही किस्सा सामने आया, जो अब शहर में चर्चा का विषय बन गया है. यहां रिटायरमेंट की दहलीज़ पर खड़े इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार ने अपने दिल की बात जाहिर कर दी, लेकिन उनकी आशिकी का ये एकतरफा किस्सा उन्हें भारी पड़ गया. दिनेश्वर कुमार, जिन्होंने पुलिस की वर्दी में कई साल गुजारे हैं, अपने दिल के अरमानों को छिपा नहीं सके और एक सीनियर महिला अधिकारी को अपने प्यार का इज़हार करते हुए ‘I Love You’ का मैसेज भेज दिया. मगर जहां ये मोहब्बत एकतरफा हो, वहां नजारे कुछ और ही होते हैं. महिला अधिकारी ने इस पर सख्ती से कदम उठाते हुए साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामला इतना गंभीर हो गया कि जिला पुलिस प्रमुख अरविंद प्रताप सिंह को इसकी जांच के लिए विशेष कमेटी गठित करनी पड़ी.
इंस्पेक्टर दिनेश्वर की उम्र के आखिरी पड़ाव पर दिल का ये जुनून उनके लिए मुश्किलें बढ़ा गया. जांच कमेटी में शामिल महिला अधिकारी ने मामले की तह तक जाकर उनके खिलाफ आरोपों को सही पाया. जब इंस्पेक्टर साहब से पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो वह नदारद रहे और छुट्टी पर चले गए. इस पर कार्रवाई का पहिया और तेजी से घूमा और साइबर थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई.
अब दिनेश्वर कुमार का ये प्यार का पैगाम उन पर भारी पड़ गया है, लेकिन ये किस्सा शहर के लोगों के बीच एक दिलचस्प चर्चा का विषय बन गया है. प्यार ने जहां उम्र को भुला दिया, वहीं गरिमा की परवाह न करने पर इंस्पेक्टर साहब को कानून का सामना करना पड़ रहा है.