किश्तवाड़ मुठभेड़ में जेसीओ शहीद, तीन जवान घायल
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। शहीद जेसीओ की पहचान 2 पैरा के नायब सूबेदार राकेश कुमार के तौर पर हुई है।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि केशवान के जंगलों में रविवार सुबह 11 बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दल ने आतंकवादियों की केशवान वन में घेराबंदी की। हाल में दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) की हत्या के बाद आतंकवादियों की तलाश में यह अभियान चलाया गया था।
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर कहा कि आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में जेसीओ सहित सेना के चार जवान घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां जेसीओ शहीद हो गए। वहीं तीन की हालत गंभीर बताई गई। अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि इलाके में तीन या चार आतंकवादी घिरे हुए हैं।
शहादत को सलाम सेना ने अपने एक्स पर पोस्ट में कहा, व्हाइट नाइट कोर के जेसीओ नायब सूबेदार राकेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। सूबेदार राकेश किश्तवाड़ के सामान्य क्षेत्र में शुरू किए गए संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान का हिस्सा थे। हम दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।
जबरवान में भी मुठभेड़ श्रीनगर के जबरवान इलाके में भी आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ रविवार को तलाशी अभियान के दौरान दाचीगाम और निशात क्षेत्र के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले वन क्षेत्र में रविवार सुबह करीब नौ बजे शुरू हुई।