ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

बैटरी और रेंज में पसंद आएंगे ये ई-स्कूटर

दोपहिया में अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों का बोलबाला है. शायद यही कारण है कि बीते कुछ दिनों में ही लगभग आठ नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पेश हुए हैं, जिनमें से कुछ बेहद किफायदी दामों पर आएंगे

रिवर इंडी

बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप रिवर ने अपने इंडी स्कूटर को बेहतर करके पेश किया है. नए रिवर इंडी की कीमत 1.43 लाख रुपए रखी गई है. डिजाइन में काफी कुछ पहले जैसा मिलेगा. 55 लीटर का स्टोरेज है. उच्चतम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. एक बार की चार्जिंग पर रेंज 120 किलोमीटर की देगा.

ओला गिग

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 39,999 रुपए है. इसे छोटी दूरी के सफर के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 1.5 केडब्लूएच क्षमता की रिमूवेबल बैटरी पैक मिल रहा है. कंपनी के मुताबिक ये पूरा चार्ज होने पर 112 किलोमीटर की आईडीसी-सर्टिफाइट रेंज देता है. इसमें 1 इंच के टायर दिए हैं. इसी के साथ ओला गिग प्लस भी लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 49,999 है. वहीं ओला की एस वन सिरीज में एस वन जेड और एस वन जेड प्लस भी पेश हुए हैं. इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. ये क्रमश 60,000 और 65000 रुपये के आएंगे. अमन सिंह

भारतीय बाजार में हाल ही में 8 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च हुए हैं. इसमें ओला इलेक्ट्रिक के साथ होंडा, रिवर और कोमाकी के मॉडल भी शामिल हैं. इन स्कूटरों की कीमतें 40 हजार रुपए से लेकर 1.43 लाख रुपए के वर्ग तक के बीच हैं. इनके बारे में विस्तार से जानते हैं

होंडा का एक्टिवा ई

होंडा का नया एक्टिवा-ई इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.5 केडब्लूएच की बदली जा सकने वाले डुअल बैटरी सेटअप के साथ पेश किया गया है. पूरा चार्ज करने पर दोनों बैटरी के माध्यम से 102 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा किया गया है. इसमें तीन राइडिंग मोड ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट शामिल किए गए हैं. इसकी उच्चतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. सात सेकंड के लगभग में 60 किमी प्रति घंटा की गति पकड़ लेता है. कीमतों का ऐलान संभवत आने वाली 1 जनवरी को होगा. वहीं होंडा क्यूसीआई भी पेश हुआ है, जो एक चार्ज पर 80 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. ये दोनों स्कूटर अगले साल फरवरी के आसपास शो रूम्स में आएंगे.

कोमाकी एमजी प्रो

इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी कोमाकी ने भारतीय बाजार में हाल ही में एमजी प्रो लिथियम सिरीज में स्कूटर लॉन्च किया है. इस ई-स्कूटर को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है. रंगों में चार विकल्प -लाल, ग्रे, ब्लैक और व्हाइट मिलेंगे. शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59,999 रुपए है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज देता है. इसमें एडवांस रिजन, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट के साथ वायरलेस कंट्रोल सहित कई फीचर्स मिलते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button