नई दिल्ली. इक्विटी म्यूचुअल फंड में अक्तूबर में 41,887 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश आया है. सितंबर में 34,419 करोड़ रुपये का प्रवाह देखा गया था. यह मासिक आधार पर 21 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है. यह उपलब्धि इसलिए खास है कि इस महीने के दौरान विदेशी निवेशकों ने जमकर बिकवाली की है. पहले जून में इक्विटी योजनाओं में 40,608 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.
इसके अलावा, एसआईपी से मासिक योगदान अक्तूबर में बढ़कर 25,323 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया, जबकि सितंबर में यह 24,509 करोड़ रुपये था.
खुदरा फोलियो की संख्या 17.23 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है. एसआईपी खातों की संख्या अब 10.12 करोड़ से अधिक हो गई है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यह शेयरों में निवेश करने वाले कोषों में शुद्ध प्रवाह का लगातार 44वां महीना है, जो निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड के बढ़ते आकर्षण को दर्शाता है.