कोच्चि (केरल). यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने वाली 51 वर्षीय मलयालम अभिनेत्री अपनी शिकायत वापस नहीं लेंगी। वह न्याय के लिए कानूनी लड़ाई जारी रखेंगी। दो दिन पहले अभिनेत्री ने सरकार से समर्थन न मिलने और निराश होकर यौन उत्पीड़न की शिकायत वापस लेने की बात कही थी।
रविवार को अभिनेत्री ने मीडिया से कहा कि उनके परिवार ने उन्हें लड़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया है। जिससे उनका विचार बदल गया। कहा कि मेरे पति ने मुझे समर्थन का पूरा आश्वासन दिया। इससे हम पीछे हटने वाले नहीं। अभिनेत्री ने कई पुरुष अभिनेताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। जिनमें सीपीआई(एम) विधायक एम. मुकेश भी शामिल हैं। बीते शुक्रवार को उन्होंने यह कहकर अपनी शिकायत वापस लेनी की बात कही थी कि केरल सरकार सहयोग नहीं कर रही है।
बता दें कि ये आरोप उस समय सामने आए जब जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के व्यापक उत्पीड़न और शोषण का खुलासा हुआ। 2017 की अभिनेत्री हमले की घटना के बाद केरल सरकार ने जस्टिस हेमा कमेटी का गठन किया था।