ग्रेटर नोएडा. वृंदावन के प्रेम मंदिर ट्रस्ट और जेकेपी भक्ति धाम प्रतापगढ़ की अध्यक्ष की मौत मामले में कैंटर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया . पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उसने किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है. जांच में किसी प्रकार की साजिश की पुष्टि या कोई सुराग सामने नहीं आया है. बुधवार को पुलिस आरोपी कैंटर चालक को न्यायालय में हाजिर करेगी.
चालक के सहयोगी परिचालक को दनकौर पुलिस ने नोटिस तामील कराकर हिरासत से मुक्त कर दिया. दनकौर पुलिस ने कैंटर के परिचालक बबलू उर्फ उपेंद्र राज निवासी फिरोजाबाद और कैंटर चालक सोनू निवासी फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया था. इस संबंध में जेकेपी भक्ति धाम कुंडा प्रतापगढ़ के प्रवीण मूंडभरी ने दनकौर कोतवाली में कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने इस मामले में साजिश की आशंका व्यक्त की थी. पुलिस रिपोर्ट के बाद इस मामले की दनकौर पुलिस द्वारा सघन जांच की गई और आरोपी कैंटर चालक से विभिन्न कोणों को लेकर पूछताछ की गई. समाचार लिखे जाने तक भी कैंटर चालक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कैंटर चालक के पारिवारिक पृष्ठभूमि और उसके कारोबार से संबंधित पूरी जांच पड़ताल की है.
दनकौर कोतवाल मुनेंद्र सिंह ने बताया कि कैंटर चालक को झपकी नहीं लगी थी, बल्कि उसके बराबर से एक तेज गति की बस गुजर रही थी जिससे घबराकर अचानक कैंटर चालक ने बाईं तरफ अपना वाहन मोड़ दिया और सड़क पर खड़े तीन कारों से उसकी भिड़ंत हो गई. दनकौर कोतवाल का कहना था कि विभिन्न कोणों से इस मामले की जांच कर ली गई है. जांच में किसी प्रकार की साजिश की पुष्टि या इस तरह का कोई सुराग सामने नहीं आया है.