झांसी में धीरेंद्र शास्त्री पर फूलों संग मोबाइल फेंका
झांसी. मऊरानीपुर में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के छठवें दिन मंगलवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर किसी ने मोबाइल फेंक दिया. फोन उनके चेहरे पर लगा तो खलबली मच गई. सोशल मीडिया पर बागेश्वर सरकार पर हमले की खबर वायरल होने लगी. हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने हमले की बात से इनकार करते हुए स्पष्ट किया कि किसी श्रद्धालु के हाथ से फूल के साथ फोन छूट जाने के चलते ऐसा हुआ.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रत्त्ी के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के छठवें दिन मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ भी उनके साथ चल रही थी. श्रद्धालु उन पर फूल बरसा रहे थे कि तभी किसी ने फूलों के साथ मोबाइल फोन फेंक दिया, जो सीधे उनके चेहरे पर लगा. उन्होंने बिना नाराज हुए कहा कि किसी ने फूलों संग मुझ पर मोबाइल फेंका है, जो मुझे मिल गया है. जिसका भी हो आकर ले ले.