धर्म एवं साहित्यट्रेंडिंग

सकट चौथ के दिन क्या करें और क्या नहीं? जानें व्रत नियम

हिंदू धर्म में माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है. इस बार सकट चौथ व्रत 17 जनवरी 2025 को है. इस दिन भगवान गणेश व सकट माता की विधिवत पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस व्रत के पुण्य प्रभाव से जातक को संतान सुख व खुशहाली प्राप्त होती है. सकट चौथ व्रत में शाम को चंद्रदेव को अर्घ्य देने का भी विधान है. शास्त्रों के अनुसार, सकट चौथ व्रत में कुछ बातों का पालन करने से गणपति बप्पा प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. जानें सकट चौथ के दिन क्या करें और क्या नहीं:

सकट चौथ के दिन क्या करें-

1. सकट चौथ के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए. इसके बाद भगवान श्रीगणेश व सकट माता की पूजा करनी चाहिए.

2. पूजा के समय हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए.

3. सकट चौथ व्रत का पाठ करना चाहिए.

4. भगवान गणेश तिल के लड्डूओं व मोदक आदि का भोग लगाना चाहिए.

5. शाम को चंद्रोदय के बाद चंद्रदेव को अर्घ्य देकर व्रत पारण करना चाहिए.

6. इस दिन नमक, घी, गर्म वस्त्र व तिल से बनी चीजों का दान करना चाहिए.

7. बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना चाहिए.

सकट चौथ के दिन क्या नहीं करें:

1. इस दिन सूर्योदय के बाद नहीं सोना चाहिए.

2. स्नान किए बिना अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए.

3. इस दिन झूठ बोलने से बचना चाहिए.

4. सकट चौथ व्रत में दिन में नहीं सोना चाहिए.

5. वाद-विवाद से बचना चाहिए.

6. मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.

सकट चौथ पूजन मुहूर्त 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि 17 जनवरी 2025 को सुबह 04 बजकर 06 मिनट पर प्रारंभ होगी और 18 जनवरी 2025 को सुबह 05 बजकर 30 मिनट पर चतुर्थी तिथि का समापन होगा.

सकट चौथ के दिन चांद का समय- सकट चौथ के दिन चंद्रोदय का समय रात 09 बजकर 09 मिनट है. हालांकि अलग-अलग शहरों में चांद निकलने का समय भिन्न हो सकता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button