शिक्षा एवं रोजगारट्रेंडिंग
NEET-UG का आयोजन पेन-पेपर आधारित होगा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET-UG 2025 को एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का फैसला किया है. इस बार नीट यूजी का आयोजन पेन-एंड-पेपर मोड में किया जाएगा. एक दिन और एक शिफ्ट में परीक्षा का फैसला इस संबंध में गठित समिति की सिफारिशों पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद किया गया है.
एनटीए ने यह भी घोषणा की है कि इस अधिनियम के तहत शासित सभी चिकित्सा संस्थानों में भारतीय चिकित्सा पद्धति के बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएसएमएस पाठ्यक्रमों सहित प्रत्येक विषय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक समान नीट यूजी होगा.