CBSE दसवीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी

सीबीएसई अब दसवीं कक्षा की परीक्षाएं साल में दो बार कराएगा. वर्ष 2025-26 सत्र में दसवीं की बोर्ड परीक्षा दो बार होगी. सीबीएसई ने इसे लेकर 9 मार्च तक लोगों से सुझाव मांगे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक में बोर्ड के मसौदे को मंजूरी दी गई. केंद्रीय शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी जिसमें मसौदा नीति परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा की गई थी और इस पर लोगों की राय मांगने का फैसला हुआ.
अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत बोर्ड परीक्षा में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए छात्रों को दोबारा मौका दिया जा रहा है. पहली बार बोर्ड की परीक्षा वर्ष 2026 में 17 फरवरी से छह मार्च तक होगी, जबकि दूसरी परीक्षा पांच मई से 20 मई के बीच हो सकती है.
बोर्ड परीक्षा में होने वाले बदलावों को समझें
सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षाएं शैक्षिक सत्र 2025-26 से दो बार में होगी. इसे लेकर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. उन्हें यहां समझाने की कोशिश की गई है…
● कब से दो बार परीक्षा होगी?
– यह व्यवस्था इसी सत्र 2025-26 से लागू होगी. ऐसे में साल 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं दो बार होंगी.
● क्या छात्रों को दोनों परीक्षा देनी होंगी?
– नहीं. छात्रों के पास तीन विकल्प रहेंगे.
1. छात्र साल में केवल एक बार परीक्षा दें.
2. दोनों परीक्षाओं में भी शामिल हो सकते हैं.
3. छात्र किसी एक विषय में अपने अंक से संतुष्ट न होने पर दूसरी परीक्षा में केवल उस विषय की ही परीक्षा दे सकते हैं.
● दोनों परीक्षा देने पर परिणाम किस तरह निर्धारित किया जाएगा?
– दोनों परीक्षा में से जो बेहतर परिणाम होगा उसे ही माना जाएगा. ऐसे में यदि छात्र के दूसरी परीक्षा में कम अंक आते हैं तो उसे पहली परीक्षा वाले अंक ही फाइनल माने जाऐंगे.
● क्या दोनों परीक्षाओं में सिलेबस अलग- अलग होगा?
– नहीं. दोनों परीक्षाओं में पूरा सिलेबस आएगा और दोनों परीक्षा का प्रारूप भी एक से होगा.
● क्या दोनों परीक्षा के बाद पूरक परीक्षा का मौका भी दिया जाएगा?
– नहीं. 10वीं परीक्षा में अब पूरक परीक्षा या सप्लीमेंट्री एग्जाम की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी.
● क्या दोनों बार बोर्ड परीक्षाएं अलग-अलग केंद्र पर होंगी ?
– नहीं. दोनों परीक्षाओं का केंद्र एक होगा.
● क्या दोनों परीक्षाओं के लिए दो बार रजिस्ट्रेशन करना होगा? क्या फीस भी दोगुनी होगी?
– नहीं. दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन एक ही बार होगा, लेकिन परीक्षा फीस दो बार देनी होगी, जो एक साथ जमा होगी.
● क्या दूसरी परीक्षा के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा भी दो बार होगी?
– नहीं. प्रयोगात्मक परीक्षाएं और इंटरनल एग्जाम एक ही बार होंगे जो पहले की तरह दिसंबर-जनवरी में संपन्न कराए जाएंगे.