ट्रेंडिंगतकनीकी

एमजी कॉमेट का ब्लैकस्टॉमर् एडिशन खरीदें या ना खरीदें!

हाल ही में एमजी की कॉमेट, जिसे सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी कहा जाता है, का नया ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लॉन्च हुआ है. अगर आप इस ईवी को खरीदना चाहते हैं, तो ये एडिशन लें या ना लें.

भारत में एमजी कॉमेट का ब्लैकस्टॉमर् एडिशन पेश हो चुका है. इसकी बुकिंग 11,000 रुपये में शुरू कर दी गई है. इस इलेक्ट्रिक कार की डिलिवरी जल्द ही शुरू होगी. यह एक छोटी और व्यावहारिक इलेक्ट्रिक हैचबैक है, जो शहर के अंदर और आसपास आने-जाने के लिए एकदम सही है. यह भी है कि इसके साथ पेश हुए बैटरी सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम ने इसे भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बना दिया है. अब, कॉमेट ईवी के स्पेशल एडिशन की लॉन्च के साथ खरीदारों के लिए इसकी बिक्री को बढ़ावा देने की कोशिश साफ दिखती है.

कीमतों का गणित

कॉमेट के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमत 7.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, और इसमें बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) भी शामिल है, जिसकी लागत 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर है. इसका मतलब है कि ब्लैकस्टॉर्म की कीमत, इस ईवी के टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव एफसी ट्रिम से 30,000 रुपये ज्यादा है. यह स्पेशल एडिशन दरअसल इसी एफसी ट्रिम पर आधारित है. दूसरी ओर, अगर कोई कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म को बैटरी ऐज ए सर्विस के बिना खरीदना चाहता है, तो खरीदार को 9.81 लाख रुपये (एक्स शोरूम) देने होंगे, जो एक्सक्लूसिव एफसी ट्रिम से 13,000 रुपये ज्यादा है.

पावरट्रेन के मोर्चे पर, स्पेशल एडिशन अपने अन्य वेरिएंट के समान ही है. यह 17.4 केडब्लूएच बैटरी पैक से संचालित है, जो डीसी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. यह एक बार पूरा चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है. अगर आप कॉमेट के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं, तो यहां कुछ बातों पर जरूर ध्यान दें, ताकि आपको यह तय करने में मदद मिले कि इस स्पेशल एडिशन के लिए 13,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच अतिरिक्त राशि खर्च करना उचित है या नहीं.

एमजी कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन बनाम एमजी कॉमेट एक्सट्रीम एफसी : कीमत जैसा कि पहले बता चुके हैं कि कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमत बैटरी ऐज ए सर्विस सबस्क्रिप्शन के साथ 7.8 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जबकि पूरी खरीद की कीमत 9.81 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

दूसरी ओर, कॉमेट ईवी का एक्सट्रीम एफसी ट्रिम, बैटरी ऐज ए सर्विस के साथ 7.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और बैटरी सबस्क्रिप्शन प्रोग्राम के बिना 9.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर आता है.

डिजाइन में अंतर

एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर पेंट स्कीम है.

कॉमेट ईवी नेमप्लेट डार्क क्रोम फिनिश में है, जबकि ‘इंटरनेट इनसाइड’ बैज भी ब्लैक पेंट में फिनिश किया गया है.

इसके अलावा, कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में बैजिंग, व्हील कवर, फॉक्स स्किड प्लेट और टर्न इंडिकेटर सराउंड जैसी जगहों पर एक्सटीरियर में लाल रंग के एक्सेंट भी मिलते हैं. ये सभी मिलकर स्पेशल एडिशन को एफसी ट्रिम की तुलना में खास रूप देते हैं.

कैसा है इंटीरियर

कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में केबिन के अंदर भी कई बदलाव मिलते हैं. इसमें आपको लेदराइट सीटों पर लाल रंग में ‘ब्लैकस्टॉर्म’ कढ़ाई किया गया मिलेगा. इंटीरियर में काला रंग ही रखा गया है. सीटों पर लाल सिलाई से इसमें कुछ आकर्षण जोड़ा गया है. इसमें चार स्पीकर भी लगे हुए हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button