
नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक 82 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. पहले से बुक की गई व्हीलचेयर न मिलने की वजह से उन्हें काफी पैदल चलना पड़ा. इसके बाद बुजुर्ग गिर गऊं और उनके सिर, नाक और होंठ पर चोट आ गई. फिलहाल वो आईसीयू में हैं और उनके दिमाग में खून बहने की आशंका है. यह घटना एयर इंडिया की फ्लाइट AI2600 में हुई, जो दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी.
दिल्ली एयरपोर्ट पर बुजुर्ग को नहीं मिली व्हीलचेयर
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर मंगलवार को यह घटना घटी. 82 साल की राज पास्रीचा, जो एक रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल की विधवा हैं, अपने परिवार के साथ बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI2600 में सवार होने वाली थीं. उन्होंने पहले ही ‘व्हीलचेयर टू एयरक्राफ्ट डोर’ की सुविधा बुक कर ली थी, जिसकी पुष्टि भी टिकट पर दर्ज थी. हालांकि, एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें व्हीलचेयर नहीं मिली.
पैदल ही एयरपोर्ट तक पहुंची
परिवार ने एक घंटे तक एयर इंडिया के कर्मचारियों, एयरपोर्ट हेल्प डेस्क और दूसरी एयरलाइन्स के कर्मचारियों से मदद मांगी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मजबूरन पास्रीचा को अपने परिवार के सदस्य के सहारे पैदल ही चलना पड़ा. वे तीन पार्किंग लेन पार करके एयरपोर्ट के अंदर तो पहुंच गईं, लेकिन तब भी उन्हें व्हीलचेयर नहीं मिली. आखिरकार, उनके पैरों ने जवाब दे दिया और वे एयर इंडिया के प्रीमियम इकोनॉमी काउंटर के सामने गिर पड़ीं.