अब मोबाइल से करें PM इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन, सरकार ने किया मोबाइल ऐप लॉन्च

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप) की शुरुआत की है. सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐप्लीकशन का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कंपनियों से आह्वान किया कि वह इंटर्नशिप कार्यक्रम में शामिल हों, जिससे देश में अधिक संख्या में युवाओं को कौशल विकास के लिहाज से प्रशिक्षित किया जा सके. उन्होंने सांसदों से भी अपील की कि वह युवाओं को योजना से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें.
ऐप के माध्यम से युवाओं को इंटर्नशिप से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी. योग्यता के हिसाब से किस क्षेत्र व कंपनी में इंटर्नशिप के अवसर मौजूद हैं.
कैसे इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं, यह सारी जानकारी ऐप पर उपलब्ध है. ऐप के माध्यम से ही इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर पाएंगे. ध्यान रहे कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में प्रयोग के तौर पर तीन अक्तूबर 2024 से पीएम इंटर्नशिप को शुरू किया गया था. पहले चरण में युवाओं को 1.27 लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर मुहैया कराए गए थे.
पहले चरण में 1.27 लाख से अधिक अवसर प्रदान किए गए. दूसरा चरण जनवरी में शुरू हुआ, जिसमें 327 कंपनियों द्वारा 1.18 लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं. योजना के तहत युवाओं को हर महीने पांच हजार दिए जाते हैं जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनियों द्वारा प्रदान किए जाते हैं.
गूगल प्ले स्टोर से ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं ऐप
इस ऐप को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर पीएम इंटर्नशिप लिखेंगे तो आपको पीएम इंटर्नशिप स्कीम नाम से ऐप दिखाई देगा, जिसे पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर आप इस लिंक https//play. google.com/ store/apps/ details?id= com. mca.pm_internship के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं.